उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में श्रावण अष्टमी नवरात्रों के प्रबन्ध की समीक्षा बैठक आयोजित

Spread the love


बिलासपुर 29 जुलाई:- 9 अगस्त से 17 अगस्त तक श्री नैना देवी जी में आयोजित किए जाने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्रों के प्रबन्ध की आज मंदिर परिसर के मातृ आंचल के सभागार में समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि नवरात्रों के दौरान मंदिर परिसर में बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि मेले के दौरान समुचित व्यवस्था को लेकर कोई भी कोताही न बरतीं जाएं तथा मेलों से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।


नवरात्रों के दौरान शौचालय शुल्क नहीं लिया जाएगा
उन्होंने कहा कि शौचालय की पूर्ण व्यवस्था की जा रही है जिसमें अस्थाई शौचालय भी श्रद्धालुओं के लिए लगाए जा रहे है। इस दौरान कहीं पर भी शौचालय शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान मंदिर परिसर में हलवा व नारियल चढ़ाने तथा प्रसाद के लिए बांस की टोकरी के प्रयोग पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी श्रद्धालुओं पर नजर
इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे मंदिर परिसर को 9 सैक्टरों में विभाजित किया गया है और इसके लिए 12 सैक्टर मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। तथा लगभग 1200 से ज्यादा पुलिस कर्मी और होम गार्ड कर्मी नियुक्त किए जा रहे है। सभी चिन्ह्ति व भीड-भाड वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। जिससे पूरे चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी श्रद्धालु मंदिर परिसर में अस्त्र, शस्त्र, गोला-बारूद, दूर से मार करने वाले व तेज धार हथियार इत्यादि उठाकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध किया गया है।
पंजाब से बिना परमिट वाली कोई भी गाड़ी हिमाचल में नहीं आ सकेगी
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पर्याप्त स्टाॅफ की नियुक्ति करना सुनिश्चित करेगा तथा मेले के दौरान पंजाब से बिना परमिट वाली कोई भी गाड़ी हिमाचल में प्रवेश न करें यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टोबा से श्री नैना देवी जी सड़क मार्ग पर केवल बसों और छोटे वाहनों की आवाजाही रहेगी। इसके अतिरिक्त ट्रक, कैंटर, ट्रैकटर व टैंपू इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि जो ट्रक, ट्रैक्टर व टैंपू सवारियों से लदे होंगे उन्हें हिमाचल प्रदेश की सीमा गरामोड़ा व ग्वालथाई (भाखड़ा) टोबा से आगे श्री नैना देवी जी में आने पर प्रतिबंध रहेगा। इन स्थानों से श्रद्धालु केवल बसों और टैक्सियों में ही श्री नैना देवी जी आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पार्किंग स्थलों के रेट निश्चित किए जा रहे है, तय रेटों से ज्यादा कोई भी शुल्क प्राप्त नहीं कर सकेगा जिसके लिए जगह-जगह पर साईन बोर्ड लगाए जा रहे है।
श्री नैना देवी मंदिर में लाउड स्पीकर और ढोल नगाडे पर रहेगा प्रतिबंध
उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी मंदिर में लाउड स्पीकर और ढोल नगाडे तथा बेड बाजे आदि के प्रयोग पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि इस सन्दर्भ में कोई संदेश प्रसारित करना हो तो वे कंट्रोल रुम से ही प्रसारित किया जाएगा।
सभी विभाग अपने स्तर पर करें सुरक्षा ऑडिट
उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया और सभी विभागों को निर्देश दिए कि आपदा जैसी परिस्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए सभी विभाग अपने स्तर पर सुरक्षा ऑडिट सुनिश्चित करें तथा पुलिस व होम गार्ड के अधिकारी आपदा प्रबंधन योजना तैयार रखें।
आमजन से अफवाहों के झांसे में न आने का आग्रह
उपायुक्त ने आगे कहा कि मेले के दौरान कोई भी भगदड़ न मचे और इसके लिए पुख्ता प्रबंधन करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी आग्रह किया कि वे किसी भी अफवाहों के झांसे में न आए ताकि किसी बड़ी दुर्घटना का दौहराव न हो। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर क्षेत्र के भवनों, पहाड़ी मार्गों का एक सुरक्षा आॅडिट किया जाए तथा इसके लिए गठित की गई समिति मेले से पूर्व मरम्मत के आवश्यक कदम उठाए।
श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सम्बधी समस्याओं के लिए किए जाएं पुख्ता प्रबंध
उन्होंने स्वास्थ्य तथा आयुर्वेद विभाग को निर्देश दिए कि निर्धारित स्वास्थ्य कक्षों में आवश्यक दवाईयों के भंडारण की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधी कठिनाई न हो।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने भी मेले के दौरान सुरक्षा को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए और इस विषय को न्यास के सदस्यों को भी गम्भीरता से लेने पर बल दिया।
बैठक के उपरांत उपायुक्त ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकाय के विभिन्न रास्तों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए।
एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बैठक का संचालन किया।

बैठक में ये सभी रहे उपस्थित
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश, एएसपी अमित कुमार, एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम डीएसपी पूर्ण चंद, मंदिर अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, मंदिर न्यास के सदस्य आशुतोष शर्मा, प्रेम चंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा लंगर समितियों के पदाधिकारी एवं सेवादल के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक