आर्य बंगाणा के मेधावी राज्य स्तर पर रहे प्रथम, किया जिले और स्कूल का नाम रोशन

बंगाणा। (नीना) नैशनल यूथ डे 2020 के उपलक्ष्य पर युवा सेवा एंव खेल विभाग हि. प्र. के तत्वाधान में जिला सोलन में संपंन हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिला ऊना का प्रतिनिधित्व कर रहे आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा के छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। स्कूल पहुंचने पर इन छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी सीमा निरंकारी ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में अतुल अत्री और रिया की जोड़ी ने पहले जिला स्तर पर और अब राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर जिले, कुटलैहड़ क्षेत्र और आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा का नाम रोशन किया है। वहीं अन्य प्रतियोगिताओं में भी छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस उपलब्धि के लिए स्कूल के प्रबन्धक जोगिन्द्र देव आर्य और सहप्रबन्धक इन्दुवाला ने छात्रों को बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए पे्ररित किया। वहीं स्कूल स्टाफ में स्कूल की मुख्याध्यापिका सीमा शर्मा, नरेश कुमार, सोमदत्त शास्त्री, पंकज ठाकुर, यशवीर राणा, ममता ठाकुर, निशा, अंजू, तृत्पा, इन्दु शर्मा समेत अन्य स्कूल स्टाफ ने छात्रों को राज्य स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने पर बधाई दी।



