आर्ट ऑफ लिविंग ने किया राज्य सरकार के साथ 2015 में हस्ताक्षरित समझौता नवीकृत

Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े 15000 युवाओं को नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षक देगी इसके लिए राज्य सरकार ने संस्था के साथ 2015 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन नवीकृत किया है । नगर नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से वाईएलटीपी के परियोजना समन्वयक सुकांत पाल चौहान और संजीव हरनोट मौजूद रहे । तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने संस्था के प्रतिनिधियों को इस परियोजना के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम से युवाओं में एक ओर जहां नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर उनमें नवीन व सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होगा। आर्ट ऑफ लिविंग की राज्य मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि इस परियोजना के उचित क्रियान्वयन के लिए आज मंडी ज़िला के सुंदर नगर में इस परियोजना से जुड़े संस्था के सभी प्रशिक्षुओं के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आर्ट ऑफ लिविंग संस्था हजारों युवाओं को वाईएलटीपी के तहत प्रशिक्षित कर चुकी है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं । उन्होंने प्रसन्नता जताई कि पूर्व के अनुभव के आधार पर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था को ये महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी है ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक