

सोलन के आयुवेर्दिक अस्पताल मे आज बदइंतजामी देखने को मिली। अस्पताल में करीब दो घंटे तक कोई भी चिकित्सक मरीजो की सुध लेने के लिए नहीं दिखाई दिया। अस्पताल प्रशासन कारण बता रहा है बैठक । बैठक मे सभी चिक्त्सिको को बुलाया गया था जिसमे चिकित्सक उपस्थित रहे लेकिन मरीजो का हाल जानने के लिए कोई भी चिकित्सक करीब दो घंटे तक नहीं था । अस्पताल प्रशासन से जब इस बार जवाब मांगा गया तो अस्पताल प्रशासन कभी मासिक बैठक का हवाला देता फिरा तो कभी क्षय रोग पर चिकित्सको को जानकारी देने की बात कही। मीडिया के वहां पहुचने पर चिकित्सक त्वरित रूप से अपनी सेवाये देने क्यू आये यदि क्षय रोग पर गहन जानकारी मिल रही थी ।
- महिंद्रा एंड महिंद्रा 17 दिन तक बंद रखेगी प्रॉडक्शन
- सोनी के शो मे नजर आए हिमाचल के हंसराज रघुवंशी