सोलन की रहने वाली सोनिया गुप्ता के बैंक अकाउंट से ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले शातिरों ने 50 हजार रुपए उड़ा लिए। शातिरों ने 5 बारी मे सोनिया के खाते से एटीएम के जरिये पैसे निकाले । ये पैसे रविवार रात 9: 22 मिनट पर निकालने शुरू हुए और 2 मिनट के अंदर 10-10 हजार की ट्रांजेक्शन कर 50 हजार निकाल लिए गए । पहली बार 9: 22 पर दो बारी मे 20 हजार, 9: 23 पर 10 हजार व 9: 24 पर एक बार फिर से दो बारी मे 20 हजार निकाले गए । इस तरह शातिरों ने सोनिया के खाते से 5 बारी मे 50,000 निकाल लिए ।
सोनिया ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत पुलिस में दे दी है लेकिन शिकायत का फायदा तब है जब उसकी गाढी मेहनत की कमाई को उसे वापिस लौटाया जाए । सोनिया ने कहा कि गल्ती उनकी नहीं बल्कि बैंक की है क्योकि अगर बैंक सावधानी बरते व ऐसे एटीएम बनाए जिससे वो लोग लुटने से बच सके ।
