

सोनिया गुप्ता सोलन के कोटलानाला की रहने वाली है व निजी कंपनी मे काम करती है । अपनी कड़ी मेहनत से उसने जो पैसे कमाए थे उन्हे शातिरों ने मिनटों मे उड़ा दिया ।
सोनिया ने बताया कि उसका अकाउंट पीएनबी बैंक में है और उनका एटीएम भी उनके पास ही है । बावजूद इसके अकाउंट से 50 हजार की ट्रांजेक्शन एटीएम से हुई। ये ट्रांजेक्शन किसी जिंदल हॉस्पिटल के पास एसबीआई के एटीएम से हुई । हैरानी की बात है कि शातिर ने किस तरह से डुप्लीकेट एटीएम तैयार कर लिया व उसका पासवर्ड भी पता कर लिया। बैंक व पुलिस लोगों को सावधानी से एटीएम को इस्तेमाल करने की सलाह देती है लेकिन इस मामले मे तो सोनिया ने कोताही भी बरती बावजूद उसके खाते से पैसे निकाल लिए गए ।
यह पहला मौका नहीं है जब सोलन में कोई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुये हो। लेकिन अधिकतर मामलों में अभी तक फ्रॉड करने वालों का कोई सुराग नहीं मिला है।
- डीएसपी ने वाकनाघाट में सुनी टैक्सी चालकों की समस्याएं
- चंबा के सलूणी बाजार में हुई आगजनी में 15 दुकाने जलकर हुई राख