होशियारपुर निवासी कार सवार दो लोगों से हेरोइन की खेप बरामद
जिला कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को कुल्लू जिला के भुंतर थाना के तहत पेट्रोलिंग व नाकाबंदी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो पंजाब के व्यक्तियों से 34 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान 38 वर्षीय शंकर गांव भट्टनगर, डाकघर रोशन ग्राउंड, जिला होशियारपुर पंजाब और 37 वर्षीय राजेश कुमार निवासी हाउस नंबर-449, मोहल्ला भट्ट नगर , जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गाड़ी में हेरोइन की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर भुंतर पुलिस की टीम ने सैनिक चौक में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक जेन सफेद रंग की पीबी 07 एल 7077 नंबर की कार को तलाशी के लिए रोका। कार की तलाशी के दोरान गाड़ी में छिपाई 34 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

आरोपितों ने यह हेरोइन किससे खरीदी और किसको बेचने जा रहा थे, इसके बारे में आरोपितों से पूछताछ चल रही है। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है।


