Third Eye Today News

हिमाचल सीमा पर गौकशी का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

Spread the love

हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के पड़ोसी राज्य की उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने गौकशी घटना में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस को भागने की कोशिश कर रहे आरोपी पर गोली दागनी पड़ी। यह कार्रवाई उत्तराखंड के सहसपुर क्षेत्र में तिमली धर्मावाला के पास की गई, पुलिस के रोकने पर भी आरोपी नहीं रुका और बाइक पर भागने की कोशिश करने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया, जिस दौरान हुई मुठभेड़ में आरोपी को गोली लग गई। घायल अवस्था में मुख्य आरोपी 22 वर्षीय एहसान को गिरफ्तार कर लिया है।घायल आरोपी को तत्काल इलाज के लिए विकास नगर के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून (Dehradun) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी एहसान सहारनपुर का शातिर गौ तस्कर है, जिस पर गौकशी और गौ तस्करी के मामलों में 15 हजार का इनाम घोषित था। यही नहीं, आरोपी हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र पुलिस में भी वांछित बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक हिमाचल -उत्तराखंड की सीमा पर गोकशी की वारदात को भी इसी आरोपी ने मास्टर माइंड के तौर पर अंजाम दिया था।

इसके बाद से वो सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में छिपकर रह रहा था। वहीं पूछताछ में आरोपी ने रायपुर में भी गौकशी  की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, एहसान पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड में गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कई आपत्तिजनक हथियार भी बरामद किए हैं।

उत्तराखंड पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से आरोपी फरार था और कई राज्यों में अपराध कर चुका था। बता दे की ईद के दिन सनसनी फैलाने वाली वारदात में उत्तराखंड पुलिस की ये नौवीं गिरफ्तारी है, जबकि सिरमौर पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 

उधर, उत्तराखंड पुलिस के विकास नगर के डीएसपी भास्कर शाह ने एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने भागने की कोशिश की। इस दौरान गोली लगने से वह घायल हो गया। फ़िलहाल आरोपी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक