हिमाचल में सुक्खू सरकार ने बिजली बोर्ड के 32 दफ्तर किए डि नोटिफाई
हिमाचल प्रदेश में नवनिर्वाचित कांग्रेस की सुखविंदर सुक्खू सरकार लगातार कड़े फैसले ले रही है। पूर्व की जयराम सरकार के कार्यकाल के आखिरी महीनों में खोले गए कई संस्थानों एवं दफ्तरों को बंद किया जा रहा है। इस कड़ी में सुक्खू सरकार ने चुनावी साल में खोले गए बिजली बोर्ड के 32 दफ्तर डिनोटिफाई कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने मंगलवार को इस सम्बंध में अधिसूचना जारी की है। इसके तहत 3 सर्किल ऑफिस, 12 डिवीजन ऑफिस, 17 सब डिवीजन ऑफिस डिनोटिफाई किये गए हैं। अधिसूचना के मुताबिक नेरचौक, शिलाई, संगड़ाह, सुजानपुर, थुनाग, दवी-मारहू-मुंडल, भावानगर, तीसा, भोरंज और हरोली में खोले गए न्यू इलेक्ट्रिकल डिवीजन के दफ्तर डिनोटिफाई किये गए हैं। इसी तरह सिरमौर के कफोटा, पांवटा के संतोषगढ़, राजगढ़ के चंदोल, रोहड़ू के क्वार, सोलन के चायल, सिरमौर के संगड़ाह, सिरमौर के हरिपुरधार, शिमला के शोघी, जंगलबैरी, थुनाग, बागाचनलोग, धीरा, नकरोड़, निरथ, लदरोर और घुमारवी के जजीवन में न्यू इलेक्ट्रिकल सब डिवीजन को डिनोटिफाई कर दिया गया है।









