हिमाचल में सरकार ने बढ़ाई सख्‍ती, अब समारोह में 50 फीसद लोग ही शामिल हो सकेंगे

Spread the love

भारत-चीन सिमा बिबाद में चलते किन्नौर और लाहुल-स्पीति हाईअलर्ट पर : सीएम जयराम ठाकुर - Ujjwal Khabar

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्‍ती बढ़ा दी है। अब समारोह में 50 फीसद लोग ही शामिल हो सकेंगे। शिमला में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए समारोहों में इनडोर और आउटडोर केवल 50 फीसद लोग ही शामिल होंगे।

मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की ओर से जारी आदेशों में कहा गया कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए अभी से सख्‍ती बरतने की तैयारी कर रही है। सरकार के आदेश का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्‍ती से निपटने की योजना है। प्रशासन पहले की तरह इस संबंध में सख्‍ती बरत सकता है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। इस कारण सरकार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती। राजनीतिक रैलियों पर भी सरकार सख्‍ती करेगी।

 हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। 281 नए पाजिटिव केस आए, जबकि 253 संक्रमित स्वस्थ हुए। जांच के लिए 13077 सैंपल लिए गए, जिसमें से 17 की रिपोर्ट आनी है। मंडी में दो, कांगड़ा व सिरमौर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। एक्टिव केस कम होकर 2054 रह गए हैं। सबसे अधिक एक्टिव केस मंडी में 455, कांगड़ा में 380, चंबा में  313, शिमला में 261 और हमीरपुर में 221 हैं। मंडी में 90, चंबा में 48, शिमला में 45, कांगड़ा में 37, कुल्लू में 20, हमीरपुर में 18, लाहुल स्पीती में 10, बिलासपुर में सात, किन्नौर में तीन, ऊना में दो और सोलन में एक नया मामला आया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक