Third Eye Today News

पीर निगाह से पंजाब लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्राली पलटी , 25 घा#यल

Spread the love

उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह के समीप गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब के मानसा जिले से संबंधित करीब 25 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है, जबकि प्रशासन की ओर से घायलों को फौरी राहत प्रदान करने के लिए तहसीलदार शिखा राणा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचीं। बताया जा रहा है कि तीखी ढलान पर चालक ट्रैक्टर पर काबू नहीं रख सका, जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और उसमें सवार सभी श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है।

घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया है, जिनमें से तीन की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। जानकारी है कि पंजाब के मानसा जिले के निवासी श्रद्धालु मंगलवार को नैना देवी पहुंचे थे और वहां से माथा टेकने के बाद बुधवार को पीरनिगाह पहुंच गए। पीरनिगाह मंदिर में गुरुवार सुबह माथा टेकने के बाद ये सभी श्रद्धालु वापस मानसा के लिए निकले थे कि मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर ही इनकी ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के दौरान किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन करीब दो दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं।

 क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी खुद श्रद्धालुओं के उपचार के लिए इमरजेंसी वार्ड में जा पहुंचे। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार शिखा राणा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और उन्होंने घायल श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। श्रद्धालुओं ने बताया कि तीखी ढलान पर बेकाबू होने के चलते ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिससे सभी लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।

 

 

तहसीलदार शिखा राणा ने बताया कि फील्ड कानूनगो से उन्हें इस हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि सभी घायलों का उपचार रीजनल अस्पताल में जारी है, किसी भी घायल श्रद्धालु को बड़े स्वास्थ्य संस्थान भेजने की रिपोर्ट हासिल नहीं हुई है। यदि किसी श्रद्धालु को रैफर करने की नौबत आती है, तो उसे प्रशासन की तरफ से फौरी राहत प्रदान करते हुए आगे भेज दिया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक