हिमाचल में नाइट कर्फ्यू के बाद अब लग सकती हैं ये चार पाबंदियां, आज होगा फैसला

Spread the love

covid Curfew: restrictions continue till August 17 corona negative report will get entry to uttarakhand from other states - कोविड कर्फ्यू:17 अगस्त तक जारी रहेंगी पाबंदियां,कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट ...

हिमाचल में कोरोना संक्रमण  के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बीते रोज एक ही दिन में कोरोना  का आंकड़ा 600 के करीब पहुंच गया था। जिसके चलते ही प्रदेश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा दो हजार के पार चला गया है। ऐसे में प्रदेश की जयराम सरकार कोरोना पाबंदियां  बढ़ा सकती है। हालांकि प्रदेश सरकार ने पहले ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए आज कुछ और पाबंदियों पर भी फैसला हो सकता है। सूत्रों की मानें तो कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार चार और पाबंदियां लगा सकती है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार कर्फ़्यू में सख्ती बरत सकती है। प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है। साथ ही स्कूलों को बंद करने की भी तैयारी है। इस संबंध में सीएम जयराम ठाकुर आज निर्णय ले सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि आज होने वाली समीक्षा बैठक में इन निर्णयों पर मुहर लग सकती है।

इन पाबंदियों पर हो सकता है फैसला

1 बसों में पचास फीसदी आक्यूपेंसी के साथ सवारियां बैठाने का निर्णय लिया जा सकता है।

2 सरकारी कार्यालयों में पचास फीसदी स्टाफ बुलाने पर भी विचार किया जा रहा है।
3 हिमाचल प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लागू किया जा सकता है, ताकि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके।
4 स्कूल बंद करने का फैसला लिया जा सकता है। अभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां चल रही हैं, जो रविवार को समाप्त हो जाएंगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक