हिमाचल में नाइट कर्फ्यू के बाद अब लग सकती हैं ये चार पाबंदियां, आज होगा फैसला
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बीते रोज एक ही दिन में कोरोना का आंकड़ा 600 के करीब पहुंच गया था। जिसके चलते ही प्रदेश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा दो हजार के पार चला गया है। ऐसे में प्रदेश की जयराम सरकार कोरोना पाबंदियां बढ़ा सकती है। हालांकि प्रदेश सरकार ने पहले ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए आज कुछ और पाबंदियों पर भी फैसला हो सकता है। सूत्रों की मानें तो कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार चार और पाबंदियां लगा सकती है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार कर्फ़्यू में सख्ती बरत सकती है। प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है। साथ ही स्कूलों को बंद करने की भी तैयारी है। इस संबंध में सीएम जयराम ठाकुर आज निर्णय ले सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि आज होने वाली समीक्षा बैठक में इन निर्णयों पर मुहर लग सकती है।
इन पाबंदियों पर हो सकता है फैसला
1 बसों में पचास फीसदी आक्यूपेंसी के साथ सवारियां बैठाने का निर्णय लिया जा सकता है।
2 सरकारी कार्यालयों में पचास फीसदी स्टाफ बुलाने पर भी विचार किया जा रहा है।
3 हिमाचल प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लागू किया जा सकता है, ताकि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके।
4 स्कूल बंद करने का फैसला लिया जा सकता है। अभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां चल रही हैं, जो रविवार को समाप्त हो जाएंगी।