हिमाचल में आज कोरोना से 10 की मौत

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कोरोना से 10 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 6 की मौत आईजीएससी शिमला, 3 की टांडा मेडिकल कॉलेज व कुल्लू निवासी एक व्यक्ति की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में हुई है। आईजीएमसी में पहली मौत शिमला के रहने वाले 59 वर्षीय व्यक्ति की हुई है, जिसे 1 अक्तूबर को लाया गया था। दूसरी मौत रोहड़ू की रहने वाली 61 वर्षीय महिला की हुई। इसे 2 अक्तूबर को आईजीएमसी लाया गया था।

तीसरी मौत नाहन से 26 सितम्बर को आईजीएमसी रैफर की गई 78 वर्षीय महिला की हुई। चौथी मौत नालागढ़ के रहने वाला 36 वर्षीय व्यक्ति की हुईहै। इसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था। पांचवीं मौत सुंदरनगर मंडी के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। इसे 30 सितम्बर को आईजीएमसी लाया गया था। वहीं छठी मौत चौपाल के रहने वाले 77 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। उक्त व्यक्ति को 23 सितम्बर को आईजीएमसी लाया गया था।

उधर, कांगड़ा जिला में टांडा मेडिकल कॉलेज में कोरोना से जिन 3 लोगों की मौत हुई है, उनमें जनास बैजनाथ के 56 वर्षीय व्यक्ति, समलोटी नगरोटा बंगवा का रहने वाला व्यक्ति, जिसे मोहाली से टांडा शिफ्ट किया गया था और कंदौर फतेहपुर का 67 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा कुल्लू जिला के डोभी निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति ने भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है। इसके साथ प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 207 हो गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक