मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में अंधड़ ने तबाही मचाई है। राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। अन्य भागों में बारिश के साथ अंधड़ चलने से काफी नुकसान हुआ है। बीती रात अंधड़ से जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं। कई घरों की छतें उड़ गईं। वहीं कई जिलों में गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ओर से आज भी प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी, अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश की राजधानी शिमला में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। वहीं अंधड़ से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। शनिवार सुबह टूटु विकासखंड की शकराह पंचायत के शैहच गांव में अंधड़ से एक रिहायशी मकान की छत उड़ गई। मकान उपेंद्र सिंह चंदेल का है। अंधड़ के दौरान पूरा परिवार घर में सो रहा था। तूफान इतना तेज था कि छत की चादरों को लकड़ी के साथ घर से कुछ दूर तक ले गया। गांव में एक गोशाला की छत, एक अस्थायी शेड भी उखड़ गया है।
कांगड़ा जिले में तूफान ने डराए लोग
कांगड़ा जिले में देर रात से तेज हवाएं चलीं। अंधड़ के कारण जगह-जगह पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं। कई जगह होर्डिंग्स आदि भी उखड़ गए। नगर निगम के वार्ड नंबर 17 खनियारा में बिजली की तारों पर पेड़ गिरने से करीब तीन घंटे बिजली बाधित रही। यहां इंद्रुनाग मंदिर के तहत छिंज मेले के दौरान कुछ दुकानों के टेंट उखड़ गए। पंचरुखी और खैरा में भी आम के पेड़ उखड़ गए हैं।
अंधड़ से पेड़ के साथ दीवार गिरी, गाड़ी क्षतिग्रस्त
हमीरपुर में शुक्रवार रात को आए अंधड़ के कारण काफी नुकसान हुआ है। बिझड़ी के पवन कुमार ने रात को अपनी गाड़ी खड़ी कर रखी थी। लेकिन आम के पेड़ के साथ दीवार भी गाड़ी पर गिर गई। इस वजह से गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है। पवन कुमार पूर्व सैनिक है तथा कसबाड गांव से संबंधित हैं।
कुल्लू जिले में झमाझम बारिश, हाईवे कई जगहों पर बना तालाब
कुल्लू में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के चलते कुल्लू-मनाली हाईवे कई जगहों पर तालाब बन गया। जिला मुख्यालय की एमडीआर सड़क कुल्लू-भुंतर भी लबालब हो गई। नालियों की उचित निकासी न होने से यह दिक्कत पेश आई है। वहीं, नगर परिषद कुल्लू के वार्ड गांधीनगर से लेकर रामशिला तक सड़कों और गलियों में बारिश का पानी जमा हो गया। राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। सड़कें तालाब की तरह नजर आईं और रास्तें भी पानी से भर गए हैं। जरूरी काम के लिए घरों से निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी से राहगीरों को दिक्कतें पेश आ रहीं हैं। सड़कें और गलियां हर कहीं लबालब हो गईं।
पुलिस कॉलोनी नाहन में खड़ी आठ गाड़ियों पर गिरा विशालकाय पेड़, लाखों का नुकसान
जिला मुख्यालय नाहन में बीती रात तेज बारिश व तूफान से काफी नुकसान हुआ है। यहां पुलिस कॉलोनी में एक विशालकाय पेड़ तूफान के कारण गिर गया। इस दौरान पेड़ के नीचे खड़ी पुलिस कर्मियों की करीब आठ गाड़ियां दब गईं। इनमें से कुछ गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं जबकि अन्यों को आंशिक नुकसान हुआ है।
बिलासपुर में बारिश और अंधड़ से गेंहू की फसल को नुकसान
जिले में बारिश व अंधड़ से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। खेतों में भरपूर फसल दो सप्ताह में कटाई के लिए बिल्कुल तैयार थी लेकिन अचानक शुरू हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। वहीं अंधड़ ने आम की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। किसानों का कहना है की पहले बारिश न होने से फसल को नुकसान हुआ और अब अधिक बारिश ने खेतों को फसल को बिछा दिया। तूफान के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। कई स्थानों पर बिजली की तारों के ऊपर पेड़ गिरे हुए हैं। कर्मचारी इसे ठीक करने में लगे हुए हैं।
बंगाणा में अंधड़ से गेहूं की फसल खेतों में बिछी, बिजली भी रही गुल
ऊना के उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार देर रात व शनिवार सुबह अंधड़ से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। साथ ही गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। अंधड़ से गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है। इससे किसानों के चेहरों पर निराशा है।
संतोषगढ़ में तीन परिवारों को अंधड़ से 40 हजार का नुकसान
नगर परिषद संतोषगढ़ में देररात अंधड़ ने खूब कहर बरपाया है। स्थानीय वार्ड पांच के तीन परिवारों को खासा नुकसान झेलना पड़ा। एक परिवार की छत से जुड़े लोहेनुमा पत्तरों से आसपड़ोस के तीन घरों को करीब 40 हजार रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात बारिश के साथ तेज अंधड़ से जिला भर में नुकसान हुआ है। संतोषगढ़ के वार्ड पांच निवासी राममूर्ति के घर की छत से जुड़ा शेड खंभों सहित उड़कर साथ लगते दो घरों के लिए भी बड़े नुकसान का कारण बन गया। राममूर्ति को शेड गिरने से करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है, वहीं, साथ लगते सत्य प्रकाश और बचन चंद पटेल दोनों के घरों सहित समान को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। सत्य प्रकाश को करीब 5000 हजार का नुकसान हुआ है। जबकि बचन चंद पटेल के घर के आंगन में खड़ी बाइक व साइकिल शेड् गिरने से क्षतिग्रस्त कर गई। बचन चंद पटेल के परिवार को करीब 15 हजार रुपये के नुकसान का आकलन है। तीनों परिवारों ने स्थानीय पटवारी से मौके का जायजा लेकर नुकसान की भरपाई की मांग की है।
पेड़ गिरने से न्यूली-शेंशर सड़क बाधित
कुल्लू जिले की सैंज घाटी में भारी बारिश के कारण न्यूली शेंशर सड़क बंद हो गई । सतेश के सामने बारिश के कारण बड़ा पेड़ सड़क में आकर गिरा। इससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। पेड़ गिरने से एचटी लाइन भी टूटी। एचटी लाइन टूटने से बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है।
जलोड़ी दर्रा हुआ बंद, निगम की बस बर्फ में फंसी
वहीं, औट-बंजार-सैंज हाईवे 305 जलोडी दर्रा में हुई ताजा बर्फबारी से बंद हो गया। आनी से कुल्लू आ रही निगम की एक बस जलोड़ी दर्रा में फंस गई और सवारियों को पैदल ही दर्रा को लांघ तक सोझा तक पैदल आना पड़ा है।
सोलन में बारिश के साथ ओलावृष्टि, तापमान गिरा
सोलन में देर रात से रुक-रुककर बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई। इससे ठंड बढ़ गई और मौसम भी सुहावना हो गया है। सुबह के समय भी शहर व आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। इससे मटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। वहीं बारिश टमाटर, शिमला मिर्च समेत अन्य नकदी फसलों के लिए बारिश वरदान साबित हुई है।
किन्नौर की ऊंची चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, तापमान गिरा
मौसम में अचानक बदलाव आने से किन्नौर और शिमला जिले की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। वहीं, आउटर सिराज और रामपुर उपमंडल में झमाझम बारिश दर्ज की गई। समूचा क्षेत्र फिर से ठंड की चपेट में आ गया है। वहीं, खराब मौसम से प्लम की फसल पर संकट पैदा हो गया है। सर्दियों में सूखा और अब फ्लॉवरिंग के दौरान बारिश होने से फसल उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
जानें आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से 31 मार्च को भी प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई। वहीं, 1 व 2 अप्रैल को मौसम साफ रहने के आसार हैं। 3 से 5 अप्रैल तक प्रदेश में फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं, बादलों की गड़गड़ाहट के बीच में दोपहर को ऊना में झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से हल्की राहत मिली है। बारिश के दौरान बीच में धूप खिलने का भी नजारा देखने को मिला।
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक