हिमाचल में 8 साल का अनुबंध पूरा करने पर ही रेगुलर होंगे पुलिस कर्मी
हिमाचल सरकार ने पुलिस कर्मी को पहले की तरह ही 8 साल का अनुबंध पूरा करने के बाद ही रेगुलर किए जाने की बात कही है। सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधिनियम 2007 में संशोधन नहीं किया जाएगा। उन्होनें अनुबंध से रेगुलर होने के कार्यकाल की अवधि को 8 साल से घटाकर 3 साल करने की बात से इंकार किया है। कांग्रेस विधायक राम लाल ठाकुर और माकपा विधायक राकेश सिंघा के संयुक्त सवाल के लिखित जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने आज बताया कि अन्य विभागों की तर्ज पर पुलिस कर्मियों का अनुबंध कार्यकाल 8 साल से 3 साल नहीं होगा। इसके अलावा पुलिस कर्मियों को एचआरए व दैनिक भत्ता बढ़ाने सहित एक दिन का साप्ताहिक अवकाश प्रदान करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।



