हिमाचल प्रदेश में आज से रात में नहीं चलेंगी सरकारी बसें, जानें- क्यों हुआ ये फैसला
हिमाचल पथ परिवहन निगम की रात्रि बस सेवा आज से बंद हो जाएंगी. ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने ओवर टाइम न मिलने के विरोध में सेवा बंद करने का फैसला लिया है. हिमाचल पथ परिवहन निगम की रात्रि बस सेवाएं आज रात से बंद होने जा रही हैं. एचआरटीसी चालक यूनियन ने एडवांस रात्रि भत्ता न मिलने के बाद रात्रि बस सेवाओं का बहिष्कार कर दिया है. यूनियन का कहना है कि बस चालक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड जाने वाली बसों को आज से नहीं चलाएंगे. इससे प्रदेश भर के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रोजाना करीब 2 हजार 500 रात्रि रूट संचालित किए जाते हैं.

