Third Eye Today News

हिमाचल पुलिस में पदोन्नतियां जल्द, 877 आरक्षियों को मिलेगा मुख्य आरक्षी बनने का अवसर

Spread the love

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में लंबे समय बाद प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के 877 आरक्षी जल्द ही पदोन्नति पाकर मुख्य आरक्षी बन सकते हैं। इसके लिए बी-01 विभागीय पदोन्नति परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा। साढ़े चार हजार से ज्यादा आरक्षियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वे प्रदेश भर के विभिन्न केंद्रों पर यह परीक्षा देंगे। अकेले कांगड़ा जिले के तहत मटौर और शाहपुर कस्बे में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 738 पुलिसकर्मी परीक्षा में शामिल होंगे।परीक्षार्थियों की तैयारी को परखने और उन्हें परीक्षा के स्वरूप से परिचित कराने के लिए विभाग 14 सितंबर को मॉक टेस्ट का आयोजन करेगा। पुलिस विभाग में पिछले करीब पांच वर्षों से मुख्य आरक्षी के पदों पर कोई पदोन्नति परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। इस बार परीक्षा आयोजित कर विभाग ने लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे पुलिसकर्मियों को राहत दी है। हिमाचल पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर कार्यरत पुलिसकर्मी बी-1 परीक्षा जैसी विभागीय परीक्षाएं पास करके मुख्य आरक्षी या उससे उच्च पदों पर पदोन्नत हो सकते हैं।

इसके लिए जरूरी है कि पुलिसकर्मी न्यूनतम सेवा अवधि और शैक्षणिक योग्यता जैसी शर्तें पूरी करते हों। यह परीक्षा न सिर्फ उनकी सेवा के दौरान अर्जित दक्षता और ज्ञान का मूल्यांकन करती है, बल्कि पदोन्नति के जरिए उन्हें आगे बढ़ने का मौका भी देती है। पुलिस विभाग का मानना है कि इस तरह की पदोन्नति परीक्षाएं कर्मचारियों के मनोबल और कार्यकुशलता में इजाफा करती हैं। साथ ही सेवा में स्थिरता और ठहराव को तोड़कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।

उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा हितेश लखनपाल ने कहा कि कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पदों पर बी-01 पदोन्नति परीक्षा का आयोजन इसी माह प्रस्तावित है। कांगड़ा में इसके लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक