हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बसों में एडवांस बुकिंग शुरू
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) प्रबंधन ने बाहरी राज्यों के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। एक जुलाई से एचआरटीसी की वोल्वो बसें शिमला-दिल्ली, दिल्ली-शिमला, हमीरपुर-दिल्ली दिल्ली-हमीरपुर और सरकाघाट-दिल्ली, दिल्ली-सरकाघाट रूटों पर शुरू होंगी। इन लग्जरी बसों के लिए एचआरटीसी की वेबसाइट पर एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। हालांकि, साधारण बसों को लेकर जानकारी अभी तक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं करवाई गई है।



