Third Eye Today News

हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की टीम ने शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर किया संवाद

Spread the love

हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति (HGVS) ने SHEDS लॉ कॉलेज, चंबाघाट, सोलन के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ नशीली दवाओं के दुरुपयोग (ड्रग एब्यूज़) के गंभीर मुद्दे पर दो दिवसीय कार्यशाला के रूप में संवाद किया। इस कार्यशाला में HGVS के राज्य सचिव सत्यवान पुंडीर, सह सचिव सीताराम ठाकुर, उर्मिल ठाकुर, सुदेश ठाकुर तथा मनोवैज्ञानिक डॉ. रवि भूषण शामिल रहे। कार्यशाला का उद्देश्य नशीली दवाओं के बढ़ते खतरे को समझना तथा इसके सामाजिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रभावों पर चर्चा करना रहा।
इस अवसर पर HGVS टीम द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम, इसके कारणों और दुष्परिणामों पर विस्तृत जानकारी साझा की गई। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी अपने विचार और अनुभव साझा किए तथा इस सामाजिक समस्या से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यशाला के दौरान नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर समुदाय आधारित अध्ययन (Community Based Study) आयोजित करने की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। इस अध्ययन के माध्यम से समाज में नशे के प्रभाव, कारणों तथा समाधान के व्यावहारिक पहलुओं को समझने का प्रयास किया जाएगा।

 

 

कार्यशाला के दूसरे दिन हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के द्वारा इसी SHEDS लॉ कॉलेज में एक हाउसहोल्ड सर्वे (घर-घर सर्वे) की शुरुआत की गई। इस सर्वे में समिति की ओर से उर्मिल ठाकुर, सुदेश ठाकुर एवं डॉ. राजीव अग्रवाल तथा SHEDS लॉ कॉलेज की टीम सक्रिय रूप से शामिल रही।
यह सर्वे प्रारंभिक चरण में सोलन के चंबाघाट एवं बसाल पंचायत के अलग अलग गाँवो में तीन दिनों तक संचालित किया जाएगा। वर्तमान में यह सर्वे नगर निगम से जुड़े क्षेत्रों में किया जा रहा है तथा आगामी चरणों में इसे सोलन जिले की विभिन्न पंचायतों में भी विस्तारित किया जाएगा। इस सर्वें के लिए SHEDS कॉलेज के लगभग 150 छात्रों के 30 समूह बनाकर घर घर जाकर अभिभावकों तथा समुदाय सदस्यों से चर्चा करेंगे।
HGVS ने युवाओं, शिक्षण संस्थानों एवं समाज के सभी वर्गों से इस अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध एक सशक्त और जागरूक समाज के निर्माण पर बल दिया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने ज्ञान विज्ञान समिति की टीम का आभार व्यक्त किया।

उर्मिल ठाकुर
कार्यक्रम प्रभारी

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक