हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री से की मुलाकात,
All India taxi permit की वैधता अवधि 12 से 15 वर्ष करना, हिमाचल के आग्रह को तर्कसंगत मानते हुए केंद्रीय मंत्री ने आदेश जारी किए,
पुराने वाहन स्क्रैप हेतु केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत शेष धनराशि जारी करना,

केंद्रीय गति शक्ति योजना के तहत बल्क ड्रग पार्क के लिए नंगल अजोली मोड से जेजों तक की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर 429 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करने का आग्रह करना,
अमृतसर से होशियारपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग को बनखंडी से झलेड़ा तक फोरलेन करने के लिए आग्रह किया, ताकि 15 किलोमीटर की सड़क का विस्तार संभव हो।
![]()
