Third Eye Today News

हिमाचल के इन शहरों में शीतलहर का अलर्ट, बर्फबारी होने की भी संभावना

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम का अजब दोहरा मिजाज देखने को मिल रहा है। जहाँ एक तरफ लाहौल-स्पीति जैसे ऊंचे क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन को पूरी तरह से थाम दिया है, वहीं निचले और मध्य पर्वतीय इलाकों में तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है, जिससे लोगों को फिलहाल ठंड से कुछ राहत मिली हुई है।

बर्फीली पकड़ और पारे का गोता

पहाड़ों पर ठंडी हवाओं का जोर इस कदर है कि प्रदेश के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। ताबो, कुकुमसेरी और केलांग जैसे इलाकों में पारा जमने लगा है। चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य के 13 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है, जबकि 8 स्थानों पर यह 3 डिग्री के निशान से भी नीचे लुढ़क गया। कुकुमसेरी राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान माइनस 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस बीच, मैदानी इलाकों और घाटियों में लोगों ने राहत की साँस ली। जहाँ शुक्रवार को शिमला में हल्के बादल छाए रहे, वहीं कुल्लू और मनाली में खिली तेज धूप ने दोपहर में तापमान को 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचा दिया। सोलन ने तो अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड बनाया, जो 24.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। हालांकि, सुबह के समय बिलासपुर में घना कोहरा और मंडी में हल्का कोहरा छाने से आवागमन में थोड़ी परेशानी हुई।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक