हिमाचल के आशीष ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में जगह की पक्की

हिमाचल के जिला मंडी के रहने वाले बॉक्सर वाले आशीष चौधरी ने टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए जगह पक्की कर ली है। आशीष ने जॉर्डन में एशियाई ओलंपिक क्वालीफ़ायर के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के बॉक्सर को फाइट में हराकर ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हिमाचल से आशीष पहले बॉक्सर होंगे जो ओलंपिक्स के लिए जाएंगे। उनकी इस उपलब्धि पर बॉक्सिंग कोच नरेश ठाकुर, हिमाचल बॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश भंडारी और महासचिव सुरेंदर शांडिल ने खुशी वयक्त करते हुए बधाई दी है। नरेश ठाकुर ने कहा कि यह प्रदेश के हर खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी आशीष को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।


