हिमाचल के 51 छात्रों को अनुराग ठाकुर ने घुमाई नई संसद

Spread the love

केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से अंतिम समय में क़ानून के छात्रों ने देखी लोकसभा की कार्यवाही

20 सितम्बर 2023, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के लॉ इंडिट्यूट के छात्र दिल्ली में संसद भवन घूमने आए। केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी 51 छात्रों को नई व पुरानी संसद का भ्रमण कराया व महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में चल रही कार्यवाही को भी दिखाया। हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के सभी छात्रों ने अंतिम समय में भी केंद्रीय मंत्री के अथक प्रयासों से इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का अवसर मिलने पर उनका आभार प्रकट किया।

लॉ इंडिट्यूट के डायरेक्टर श्री शिव कुमार डोगरा जो छात्रों के साथ संसद भ्रमण पर थे उन्होंने कहा “ आज नई संसद घूमने और लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा को देखना बहुत सुखद था और यह केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी के सहयोग के बिना संभव नहीं था। हम सभी छात्रों के साथ पुराने संसद की लाइब्रेरी में थे और वहीं से अनुराग जी से मिलने का अनुरोध किया। वो ना सिर्फ़ हमसे मिलने आये बल्कि अपने प्रयासों से अंतिम क्षणों में लोकसभा की कार्यवाही दिखाने भी ले गये। यह हम सब के लिए अविश्वसनीय क्षण था। छात्रों को नई संसद घूमना और कार्यवाही देखना बहुत ही अच्छा लगा। हम इसके लिए अनुराग जी के बहुत आभारी हैं”

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ हिमाचल अपार प्रतिभाओं व संभावनाओं का घर है। आज संसद में अपनी देवभूमि के अलग अलग ज़िलों से आए क़ानून के 51 कुशाग्र छात्रों से भेंट करने व उनसे चर्चा कर मौजूदा घटनाक्रम के बारे में उनके विचारों को समझने का अवसर मिला। क़ानून के इन छात्रों ने वो जगह देखी जहां क़ानूनों को अमलीजामा पहनाया जाता है । नई संसद घूमना व लोकसभा की कार्यवाही देखना छात्रों के लिए अलग अनुभव था। नया संसद बहुत ही सुन्दर बना है, इसमें हमारे भारतीय संस्कृति और गौरवमयी इतिहास की झलक देखने को मिलती है। विरासत भी विकास भी का यह अनुपम उदाहरण है”

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक