हिमाचल के 153 अधिकारियों व जवानों को DGP डिस्क अवार्ड।

Spread the love

शिमला, हिमाचल के 153 अधिकारी व जवानों को DGP डिस्क अवार्ड मिलेगा। इसकी सूची जारी कर दी गई है। IGP इंटेलिजेंस संतोष कुमार, IGP नॉर्दन रेंज अभिषेक दुल्लर, DIG बिमल गुप्ता, राहुल नाथ DIG विजिलेंस, आकृति शर्मा कमांडेंट IRBN बटालियन, भगत सिंह ठाकुर कमाडेंट 3 IRBN, इलमा अफरोज एसपी बद्दी, अशोक रतन एसपी नूरपुर, मयंक चौधरी एसपी लाहोल स्पीति, शिवानी मेहता व निश्चिंत नेगी एडिशनल एसपी, मनमोहन सिंह एडिशनल एसपी, गुलशन नेगी डीएसपी एसडीआरएफ, बलबीर सिंह, वसुधा सूद और विशाल वर्मा को यह सम्मान दिया जाएगा है।

जबकि उक्त IPS के अलावा मंडी के 5 जवानों, हमीरपुर से 3, बिलासपुर से 3, लाहोल स्पीति से 2, चंबा से 4, कुल्लू से 3, ऊना से 3, कांगड़ा से 5, नूरपुर से 4, शिमला से 5, सोलन से 5, सिरमौर से 3, किन्नौर से 2, पीडी बद्दी से 3, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर 3, जुन्गा से 4 , फर्स्ट IRBN बनगढ़ से 4, 2nd IRBN सकोह से 2 , 3rd IRBN पंडोह से 3, 4rth IRBN जंगल बैरी से 4, 5th IRBN बस्सी से 3, 6th IRBN धौला कुआं से 3, एपीएंडटी पुलिस हेडक्वार्टर से 1, हिमाचल प्रदेश एसडीआरएफ से 3, स्टेट CID से 24, टीटीआर से 2, पुलिस हेडक्वार्टर से 7, SV&AC से 7, नॉर्थन रेंज कांगड़ा से 1, सेंट्रल रेंज मंडी से 1, यूनिफॉर्मड फोर्स आउटसाइड हिमाचल प्रदेश पुलिस से 5, साउथ रेंज से 1, सीएंडटीएस से 3, मिनिस्टीरियल स्टाफ से 5, ईसीसी कैडर से 4, ड्राइवर्स 2, क्लास फ़ॉर ऑफिसियल से 7 व अन्य 1 को भी DGP डिस्क अवार्ड मिलेगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक