हिमाचल की 51 जनजातीय पंचायतों का कार्यकाल पूरा, कमेटियां संभालेंगी कमान
हिमाचल प्रदेश की 51 जनजातीय पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने के बाद राज्य सरकार ने स्थानीय कमेटियों को कमान सौंपने के लिए लिखित फ रमान जारी कर दिए। पंचायतों का कामकाज देखने वाली कमेटियां स्थानीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल या हाई स्कूल के हेडमास्टर की अध्यक्षता में काम करेंगी। इनके अलावा कमेटी में तकनीकी सहायक या ग्राम रोजगार सहायक में एक को बीडीओ सदस्य बनाएगा, जबकि पंचायत सचिव कमेटी में सदस्य सचिव होगा।

बताते हैं कि केलांग की 32 और पांगी खंड की 19 पंचायतों में 380 पदों के लिए चुनाव होने हैं। कोरोना के कारण समय पर चुनाव नहीं कराए जा सकें हैं। पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त निदेशक केवल शर्मा ने बताया कि इन पंचायतों, पंचायत समितियों और लाहौल-स्पीति जिला परिषद का पांच साल का कार्यकाल 24 जून को पूरा हो चुका है।

इन संस्थाओं के कामकाज प्रभावित न हों, इसके लिए चुनाव होने तक पंचायतों में कमेटियों को काम सौंपा है। इसके अलावा लाहौल-स्पीति जिला परिषद के 10 सदस्यों सहित केलांग पंचायत समिति के 15 और पांगी पंचायत समिति के 15 सदस्यों के चुनाव होने हैं। इन सदस्यों के चुनाव न होने के कारण जिप और पंचायत समितियों के लिए भी विकास के लिए शीघ्र कमेटियां बनेंगी।

