हिमकेयर योजना को बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण :पाल

Spread the love


सोलन 29 जुलाई भाजपा जिला अध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने कहा कि जिला सोलन में वर्तमान सरकार द्वारा दो सौ कार्यालय बंद करने के बाद अब हिम केयर जैसी योजना को निजी अस्पतालों में बंद करवाना दुर्भाग्यपूर्ण है और हिमाचल के ग़रीब आदमी के साथ धोखा है ।रतन सिंह पाल ने कहा के कि केंद्र सरकार सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना शुरू करने के बाद प्रदेश के जो अन्य वर्ग था उनको कैशलेश इलाज देने के लिए हिमकेयर योजन को लागू कर पूरे प्रदेश के ग़रीब जन मानस को उस योजना में शामिल किया था।और जिसका लाभ प्रदेश के ग़रीब लोगो को मिला था ।लेकिन जिस प्रकार वर्तमान सरकार ने इस योजना को निजी अस्पतालों में बंद किया उससे साफ जाहिर हो गया कि यह सरकार जन और कर्मचारी विरोधी है।रत्नपाल ने कहा कांग्रेस की यह मित्रो की सरकार ने हिमकेयर योजना को इसलिए बंद किया और उसे अब अवरुद्ध करने का प्रयास कर रही है।क्योंकि यह जनकल्याण कारी योजना को पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा शुरू किया गया था। वर्तमान में हिमाचल और हिमाचल से बाहर 292 अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड की सुविधा दी जा रही थी।और इनमे 141 निजी अस्पताल थे। अब भी राज्य सरकार के ऊपर करीब 370 करोड़ की देनदारी है।पूर्व जयराम सरकार के समय प्रथम जनवरी 2019 को इस योजना को शुरू किया गया था।लोगो को इस कार्ड से इलाज करवाने की काफी सुविधा हो रही थी।रत्नपाल। के कहा कि ऐसी योजनाओ को बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है। अब यह सरकार कार्यालयों और योजनाओ को बंद करने वाली सरकार के नाम से जानी जाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक