हाथरस गैंगरेप आरोपियों को मिले कड़ी सजा, एसएफआई ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज की मांग
एसएफआई सोलन जिला कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला सोलन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया। यह ज्ञापन हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुए बलात्कार व हत्या की घटना के विरोध में सौंपा गया। एसएफआई ने इस ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से अपील की है कि इस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच की जाए और साथ ही इसमें जितने भी अपराधी शामिल थे उन्हें कड़ी सजा दी जाए।
इसके अलावा एसएफआई ने ये भी मांग की है कि जो दिन प्रतिदिन लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी और रेप वारदातों के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उनको नियंत्रित करने के लिए सख्त से सख्त कानून बनाया जाए, ताकि निकट भविष्य में इस तरह के मामले देखने को न मिले। तभी बेटी बचाओ ओर बेटी पढ़ाओ का सरकार द्वारा दिया गया नारा साकार हो सकता है।