Third Eye Today News

हाईवे पर जा रहे सीमैंट से भरे टैंकर के कैबिन में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Spread the love

इंदौरा के डमटाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जम्मू से राजस्थान जा रहे एक सीमैंट से भरे टैंकर के कैबिन में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि ड्राइवर ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए चलते टैंकर से कूदकर अपनी जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह करीब 6 बजे हुआ। सीमैंट से लदा यह टैंकर (RJ 13GB-9992) जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर डमटाल के पास रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज के नीचे पहुंचा तो उसके कैबिन से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे कैबिन को अपनी चपेट में ले लिया।घटना की सूचना मिलते ही इंदौरा फायर चौकी से प्रशामक गौतम लाल अपनी टीम और फायर टेंडर के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। इस दौरान टैंकर का अगला हिस्सा (कैबिन) जलकर पूरी तरह खाक हो गया, लेकिन दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से आग को टैंकर के पिछले हिस्से तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक