हमीरपुर में दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी के मामले में महिला गिरफ्तार
वार्ड नंबर 4 शिवनगर में दिनदहाड़े हुई 12.63 लाख रुपए की चोरी के मामले को सदर पुलिस ने सुलझा लिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली अणु क्षेत्र की महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 42,000 रुपए की नगदी बरामद की है। जांच में पता चला कि उसने चोरी की रकम में से चार लाख रुपए से अधिक के गहने खरीद लिए थे।
इस कार्रवाई को एसएचओ सदर बाबू राम शर्मा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच कर महिला को गिरफ्तार किया और चोरी की रकम का कुछ हिस्सा बरामद किया। इस सफलता पर पुलिस ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।