हमीरपुर मे बस स्टैंड पर नवविवाहित महिला से मारपीट

बस स्टैंड में एक नव विवाहित महिला से मारपीट करने की घटना सामने आई है । घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट करने वाला व्यक्ति महिला का पति बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो महिला जैसे ही बस से उतरने लगती है तो व्यक्ति उसे जोर से पीछे से धक्का देता है, जिससे महिला नीचे गिर जाती है। महिला ने पर्स के साथ कुछ सामान भी हाथ में पकड़ा था, वह भी जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद व्यक्ति बर्बरता से महिला साथ मारपीट करता है। महिला के चेहरे से खून तक निकल आता है। यह सब देखकर मौके पर भीड़ एकत्र हो जाती है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ लोग उस महिला को मारपीट करने वाले व्यक्ति से बचाते हैं तथा भीड़ में ही मौजूद कुछ लोग उस व्यक्ति पर भी अपने हाथ साफ करते हैं। इसके बाद आरोपी व्यक्ति महिला का सामान जमीन से उठाता है और कुछ ही देर में दोनों एक निजी बस में सवार हो जाते हैं। महिला लगातार रोती रहती है। इस घटना के दौरान पुलिसकर्मी बस स्टैंड के गेट पर मौजूद होते हैं, लेकिन उन्हें इसकी सूचना नहीं मिल पाती है।

वहीं पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन मामले की जांच की जाएगी तथा इसमें उचित कार्रवाई भी होगी।



