हत्या के आरोपी ने जेल में बार्डर व गेट संतरी पर किया हमला, वर्दी भी फाड़ी

Spread the love

हिमाचलः हत्या के आरोपी ने जेल में बार्डर व गेट संतरी पर किया हमला, वर्दी भी फाड़ी

सदर थाना ऊना के तहत बनगढ़ स्थित जेल में एक हत्यारोपी ने डयूटी पर तैनात मुख्य बार्डर व गेट संतरी पर हमला कर किया है। इस हमले में बार्डर को चोटें पहुंची है साथ ही उसकी वर्दी भी फट गई। इसके अलावा गेट दरबान से भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने जिला कारागार ऊना उप अधीक्षक की शिकायत पर हत्या के आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिला कारागार ऊना उप अक्षीक्षक जगजीत चौधरी ने बताया कि यशपाल उर्फ नन्हा पुत्र निवासी दुलैहड़ हत्या के आरोप में विचाराधीन चल रहा है। शनिवार शाम को नन्हा ने कारागार में तैनात मुख्य बार्डर मोहर सिंह से बैरक बंदी को लेकर हमला किया तथा वर्दी फाड दी। इस बीच मौके पर मौजूद बंदियों ने बीच-बचाव किया। जब नन्हा को प्रशासनिक भवन में उप-अधीक्षक जेल के कार्यालय में लाया जा रहा था तो उसने गेट पर तैनात गेट दरबान नरेंद्र कुमार से दुर्व्यवहार किया व गेट संतरी चन्द्रमणी पर भी हमला कर दिया। मारपीट में बार्डर को हाथ में हल्की चोटें आई है व वर्दी के बटन तोड़ दिए। हत्यारोपी को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आपे से बाहर होकर हाथापाई करने लगा तथा कहने लगा कि उसने पहले ही एक कत्ल किया है व दूसरा करते उसे देर नहीं लगेगी। जिसके उपरांत हल्का बल प्रयोग करने पर बंदी पर काबू पाया गया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक