स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा राजस्थान में मिली
उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के बीजेपी एसएस लॉ कॉलेज के निदेशक व बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को राजस्थान से बरामद किया गया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है। डीजीपी के अनुसार लड़की के साथ उसका एक दोस्त भी मिला है। मामले में लड़की को यूपी लाने की तैयारी की जा रही है। बता दे छात्रा स्वामी चिमयानन्द पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था और दावा किया था कि उसके पास इसके सबूत भी हैं। इसके बाद छात्रा अचानक गायब हो गई थी, जिस पर उसके पिता की तरफ से थाने में तहरीर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण की एफआईआर दर्ज की थी
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद आठ साल बाद फिर विवादों में फंस गए हैं। पहले उनकी शिष्या ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. इस बार उनके कॉलेज की छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए। उसके लापता होने पर स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। जून 2011 में उनकी उनकी शिष्या ने दुष्कर्म और शोषण का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. वह मामला अभी विचाराधीन है।