सोलन से बरामद हुई चोरी की हुई बुलेट, हरियाणा का युवक गिरफ्तार
पुलिस चौकी रानीताल ने बुलेट बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुई बाइक सहित बरामद किया है। मामले की पुष्टि जिला कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने की।
एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि 26 मई को पुलिस चौकी रानीताल में एक बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के अनुसार, बुलेट बाइक (HP 40D-3086) संदिग्ध हालात में चोरी हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच टीम ने तकनीकी सर्विलांस, स्थानीय जानकारी और सूझबूझ के आधार पर आरोपी का सुराग लगाया और आखिरकार सोलन जिला के दतयार क्षेत्र से आरोपी को बाइक सहित दबोच लिया। आरोपी की पहचान अशीष खतरी पुत्र नवीन कुमार, निवासी सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है।बरामद की गई बुलेट बाइक को जब्त कर लिया है और आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की तफ्तीश की जा रही है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या आरोपी का संबंध किसी अन्य चोरी गैंग से भी है या वह पहले भी इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।