सोलन: सरकारी कर्मचारी से हाथापाई करने व काम में बाधा डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

छावनी क्षेत्र सुबाथू में पानी की सप्लाई कर रहे सरकारी कर्मचारी से हाथापाई करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जलवितरत छावनी परिषद सुबाथू के मस्तराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह चौक बाजार में पानी की सप्लाई की ड्यूटी कर रहा था, उस समय लाला रतन कुमार सरकारी नलके से पानी भर-भर कर दुकान के आगे फेंक रहा था। जब सरकारी कर्मचारी ने दुकानदार को ऐसा करने के लिए मना किया तो उसका लड़का सोनू दूकान से उठकर बाहर निकला और उसे गले से पकड़ कर थप्पड़ मारने लगा। सोनू ने कहा कि उसके पिता को पानी फेंकने के लिए क्यों मना किया। कहने लगा की हम तो ऐसे ही पानी फैंकेंगे। जब कर्मचारी ने उसे समझाने की कोशिश की तो सोनू उसके साथ दोबारा हाथापाई करने लगा।

इस दौरान वहां पर मौजूद सफाई कर्मचारी लीला देवी, मनसी देवी व विजय कुमार ने कर्मचारी को उसके चुंगल से छुड़वाया। उसके बाद भी सोनू इतना उग्र था कि उनके छुड़वाने के बाद भी वह बार-बार कर्मचारी पर हमला करने की कोशिश कर रहा था। बहरहाल कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर है।


