सोलन शहर के दो व्यापारियों में मारपीट, क्रॉस FIR दर्ज

शहर के गंज बाजार में दो व्यवसायियों के बीच मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में दोनों ओर से क्रॉस FIR दर्ज करवाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपिल जेठी सुपुत्र कुशल जेठी ने पुलिस को दी शिकायत पत्र में कहा कि इनकी गंज बाजार और चौक बाजार में अपनी दुकान है। वीरवार रात वह अपने पिता कुशल जेठी के साथ चौक स्थित दुकान पर तरपाल लगा रहे थे। उसी समय लक्कड़ बाजार में सुनार की दुकान करने वाले नीरज वर्मा उनसे झगड़ा करने लगा। जेठी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि नीरज वर्मा ने देखते ही देखते उनका रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसके पिता कुशल जेठी ने बड़ी मुश्किल से उसे नीरज वर्मा की मारपीट से छुड़वाया। मौके से जाते-जाते नीरज वर्मा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उधर दूसरी ओर नीरज वर्मा ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे वीरवार शाम पता चला कि कुशल जेठी अपने अन्य आदमियों के साथ मिलकर उसकी दुकान के ऊपर के कमरे का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा है। जब वह अपनी दुकान के पास पहुंचा तो कुशल जेठी अपने बेटे कपिल जेठी व राजेश, विक्की के साथ हाथ में हथोड़ा लिए कमरे का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। जब उसने कुशल जेठी को ताला तोड़ने से इनकार किया तो कुशल जेठी ने अपने लड़कों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। उसके बाद जब वह वहाँ से जाने लगा तो उसका रास्ता रोककर सभी खड़े हो गए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। साथ ही उन्होंने उसे जान से मारने की भी धमकी दी। घटना के समय कपिल जेठी ने हाथ में तलवार उठाई हुई थी और उसने अपने पापा के हाथ से हथौड़ी छुड़वा कर उसकी छाती पर मारी जिससे उसे चोट आई है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


