Third Eye Today News

सोलन में संदिग्ध हालात में व्यक्ति की मौ..त, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

शहर के डालडा कॉलोनी चौक बाजार क्षेत्र में एक व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10:35 बजे सोलन शहर चौकी को सूचना मिली कि व्हाइट हाउस बिल्डिंग में रहने वाले पवन नामक व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई है और उसकी मृत्यु हो चुकी है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता सुमित कुमार का बयान कलमबंद किया गया। सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी राजू के साथ पवन के कमरे में गया था। पवन उक्त बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर किराये के कमरे में रह रहा था। कमरे के अंदर पवन बैड के पास सिर नीचे किए बैठा हुआ था और उसे काफी तकलीफ हो रही थी।

 सुमित कुमार के अनुसार, उन्होंने और राजू ने पवन को बाहर निकालने का प्रयास किया और उसे सीपीआर देने की कोशिश भी की, लेकिन पवन न तो हिल रहा था, न ही सांस ले रहा था और न ही बोल पा रहा था। जांच करने पर उन्हें लगा कि पवन की मृत्यु हो चुकी है, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

     पुलिस ने पवन को स्थानीय लोगों की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पवन पुत्र बंसी लाल, निवासी चंडीगढ़, उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हुई है। पवन पेशे से चाकू और छुरी तेज करने का काम करता था।

      पुलिस ने मृतक की बहन, जो दिल्ली में रहती है, को भी मामले की सूचना देकर सोलन बुलाया है। पुलिस द्वारा शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया, जिसमें शरीर पर किसी भी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए फॉर्म 25, 35 ए और सी भरकर शव को शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मामले में धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई अमल में लाते हुए जांच शुरू कर दी है।

सोलन इमरोज़ सुबह करीब 10.35 बजे डालडा कालोनी चौक बाजार, सोलन से शहर चौकी को सूचना मिली कि व्हाइट हाउस बिल्डिंग में रहने वाले पवन नामक व्यक्ति की तबीयत खराब होने के कारण मृत्यु हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता सुमित कुमार का बयान कलमबंद किया गया।

सुमित कुमार ने बताया कि वह राजू के साथ पवन के कमरे में गया, जो बिल्डिंग के सबसे ऊपर किराये पर रहता था। पवन कमरे के अंदर बैड के पास सिर नीचे किए बैठा था और उसे तकलीफ हो रही थी। दोनों ने उसे बाहर निकाला और सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन पवन न तो हिल रहा था, न सांस ले रहा था और न ही बात कर पा रहा था। जांच करने पर उसकी मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मृतक की पहचान पवन पुत्र बंसी लाल, निवासी चंडीगढ़, उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हुई है, जो चाकू और छुरी तेज करने का काम करता था। पुलिस ने पवन की बहन, जो दिल्ली में रहती है, को भी सूचना देकर मौके पर आने के लिए कहा है। पवन को पुलिस और अन्य लोगों की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव के फॉर्म 25, 35 ए और सी पूरे कर शव को शवगृह में रखा गया है।

पुलिस द्वारा शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया, जिसमें शरीर पर किसी भी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मामले में धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक