Third Eye Today News

सोलन में बनी भाजपा की निगम तो करेंगे ये काम, जारी किया संकल्प पत्र

Spread the love

भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र
नगर निगम चुनाव में जहां कांग्रेस पार्टी ने कुछ दिन पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया था आज भाजपा ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया।
नए सम्मलित ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारों को पूर्ववत सुरक्षित रखने और उसका सम्पूर्ण विकास करने, शहर को स्वच्छ हरा भरा भरने सहित पीने के पानी की नई पेयजल योजना बनाने को इसमें प्रमुखता से रखा गया है।
सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मूलमंत्र के साथ जारी किए इस संकल्प पत्र में सीवरेज, घरों व बरसात के पानी की उचित निकासी, स्ट्रीट लाइट्स, सड़कों की गुणवत्ता, नालों को पक्का, एम्बुलेंस रोड, बैठने की व्यवस्था, कूड़े का निष्पादन, नई सड़कों का निर्माण, फ्री वाई-फाई एरिया, इंडोर स्टेडियम, ओपन एयर जिम,हर वार्ड में पार्क, ठोड़ो ग्राउंड से बड़ा मैदान, महिलाओं को स्वावलंबी बनाना, रैलिंग सुरक्षित सैरगाह, पैदल आवागमन, लोकल बस सर्विस में सुधार, रेहड़ी फड़ी वालों को सुरक्षित सम्मान, आवारा कुतो व बंदरो की नसबंदी, सामुदायिक शौचालय, बिजली की तारों से निजात, नक्शे शतप्रतिशत ऑन लाईन सहित शुद्ध पेयजल योजना का ईसमे जिक्र किया गया।
पानी की समस्या का संकल्प पत्र में विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें अश्वनी खड्ड के पानी को यूवी लाइट से शुद्ध करना व गाद से निजात दिलाने के लिए परकोलेशन कुएं बनाना, साथ ही कसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए वर्तमान में दिए जा रहे पानी पर रोक लगाकर सोलन शहर को अतिरिक्त पानी देना इस पत्र में विशेषतायें है। पानी की उचित वितरण के लिए हर क्षेत्र में पानी के भंडारण टैंक बनाने का भी संकल्प किया गया है।
पार्किन को लेकर भी हर वार्ड में 1 से 2 पार्किंग बनाने की बात की गई है।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सवेंदनशील स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने व ई- लाइब्रेरी सुविधा प्रदान करने सहित स्वास्थ्य योजना का भी इसमें जिक्र किया गया है।
खिलाड़ियों के लिए इंडोर स्टेडियम व गलानग में बड़ा मैदान बनाने व शहीद स्मारक के निर्माण की बात की गई है।
पर्यटन की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए बड़ोग रेलवे स्टेशन को सड़क से जोड़ने व मोहन हेरिटेज पार्क व जटोली मंदिर के लिए बस सुविधा व करोल के टिब्बे के लिए भी यातायात सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प किया गया है।
शहर को 24 घंटे बिजली व भूमिगत तार बिछाना, विद्युत वाहन चार्जिज स्टेशन व उपभोक्ता शिकायतों के लिए नियंत्रण के लिए नियंत्रण कक्ष बनाने का भी जिक्र इसमें किया गया है।
मुख्यमंत्री ने निगम को भाजपा की झोली में डालने का लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि भाजपा है तो भरोसा है और इसी भरोसे के दम पर भाजपा सोलन में भी भाजपा की निगम बनाने में कामयाब होगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक