सोलन में ट्रक व कमरे से हैरोइन बरामद चार अरैस्ट
शहर व आसपास के क्षेत्र में नशे के सेवन करने वालों व नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर नकेल कसने के लिए सोलन पुलिस सक्रियता के साथ कार्य में जुटी है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में 6.73 ग्राम हैरोइन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। सोलन जिला पुलिस के मीडिया प्रभारी एवंASP अशोक वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कोटलानाला के नजदीक ओच्चघाट की तरफ से आ
रहे एक ट्रक को रोककर चैक किया।

जिससे चालक देवेंद्र सिंह चला रहा था। चैक करने पर इसके पास से 3.5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं दूसरे मामले में सोलन पुलिस की टीम ने एक सूचना के आधार पर सूर्य विहार में युवक के किराए के कमरे में छापा मारा। जहां पर पुलिस ने 3.46 ग्राम हैरोइन बरामद की। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह युवक हेरोइन बेचने का कारोबार कर रहा है। पुलिस ने मामले में कपिल चांद, आदर्श राणा व रोबिन के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

