सोलन में गोबर एवं कम्पोस्ट की खरीद शुरू, किसानों की आय में होगी वृद्धि
प्रदेश और सोलन जिले के किसानों एवं पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने और उन्हें उचित दर पर गोबर एवं कम्पोस्ट उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी कृषि विभाग सोलन के उप निदेशक देव राज कश्यप ने दी।
उप निदेशक ने बताया कि विभाग ने सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र से गोबर एवं कम्पोस्ट की खरीद आरंभ कर दी है। अब तक नालागढ़ के मंझोली में किसानों से 45 क्विंटल गोबर एवं कम्पोस्ट खरीदी जा चुकी है। यह खरीद ₹3 प्रति किलो की दर पर की जा रही है। भविष्य में जिले के अन्य स्थानों पर भी वृहद स्तर पर खरीद की जाएगी।
कृषि और स्वास्थ्य को होगा लाभ
देव राज कश्यप ने कहा कि इस योजना से किसानों की आय में वृद्धि होगी और जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। रासायनिक खादों और कीटनाशकों के अति प्रयोग से भूमि की उर्वरता और गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जिससे मानव स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। गोबर खाद के उपयोग से भूमि की उर्वरता बढ़ेगी और लोगों को बेहतर गुणवत्ता वाले कृषि उत्पाद प्राप्त होंगे।