सोलन मे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

1 HP बटालियन एनसीसी (युवक), सोलन ने कर्नल राजीव थॉमस के नेतृत्व में अपनी दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 28 जून से विश्वविद्यालय ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, नौंवी में किया। इस शिविर में सोलन जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 600 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। इस दौरान ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण और फायरिंग जैसे विषयों का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन और साइबर क्राइम जैसे विषयों को सोलन जिले के प्रशासनिक विशेषज्ञों द्वारा कवर किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य कैडेट्स में एकता और अनुशासन को बढ़ावा देना और नेतृत्व कौशल का विकास करना है। कैडेट्स ने हॉर्टिकल्चर, सोशल फॉरेस्ट्री और कृषि उद्यमिता के अन्य पहलुओं के बारे में भी जाना। खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां इस शिविर को मनोरंजक बनाती हैं और कैडेट्स के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास में मदद करती हैं।