सोलन बना हंसराज रघुवंशी की पसंद, नया गाना जल्द होगा रिलीज
हंसराज रघुवंशी का नया सॉन्ग ‘यार कमीने’ की शूटिंग सोलन व आस- पास के क्षेत्रों में पूरी हो चुकी है। ये सॉन्ग दिवाली में रिलीज किया जाएगा। अभी गाने का ट्रीजर रिलीज किया गया है। ट्रीजर देखने से पता चलता है कि गाना चार दोस्तों के इर्दगिर्द घूमती है। इस गाने में आपको सोलन की खूबसूरत वादियाँ भी देखने को मिलेगी।