सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा तस्करी के नेटवर्क का भांडाफोड़
सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा शिक्षण संस्थानों में चिट्टा तस्करों पर रखी जा रही कड़ी निगरानी के चलते टीम को एक तस्करी के नेटवर्क का पता लगा जिसमें पंजाब का एक मुख्य चिट्टा तस्कर ज़िला के संस्थानों में पढ़ रहे युवाओं को पिछले 3 साल से चिट्टा सप्लाई कर रहा है।*
दिनांक 02 नवम्बर को स्पेशल टीम ने ओछघाट में दो आरोपियों के कब्ज़े से क़रीब 6 ग्राम हैरोईन बरामद की।इनके तीसरे साथी को भी अगले दिन गिरफ़्तार कर लिया और इनको चिट्टा सप्लाई करने वाला मुख्य तस्कर बलजीत सिंह उर्फ़ बराड़ निवासी पंजाब को स्पेशल टीम द्वारा मोहाली से गिरफ़्तार कर लिया गया है और इसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।