सोलन: नगर परिषद चुनाव के लिए ये वार्ड हुए रिजर्व, खबर में पढ़ें कौन सा वार्ड रहेगा ओपन
सोलन नगर परिषद चुनाव के लिए कौन से वार्ड ओपन रहेंगे और कौन से रिजर्व इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट के मुताबिक वार्ड नंबर 3,4,5,6,12 व 14 ओपन होंगे। जबकि वार्ड नंबर 2,9,10,11,13 व 15 महिला प्रत्याशियों के लिए होगा। वार्ड नंबर 7 महिला एससी के रिजर्व होगा,जबकि वार्ड नंबर 1 और 8 पुरुष एससी के लिए रिजर्व रहेगा।



