सोलन: चरस व हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार

सदर पुलिस थाना सोलन के तहत शामती के पास पुलिस ने हेरोइन व चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राकेश शर्मा व रुपेन्द्र के तौर पर हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाके के दौरान पुलिस ने कार को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान कार के डैशबोर्ड में राखी सिगरेट की डब्बी को चेक किया तो उसके अंदर 6.25 चरस और 1.10 हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


