Third Eye Today News

 सोलन के तीन पुलिसकर्मियों को मिला डीजीपी डिस्क-2022 अवॉर्ड

Spread the love

सोलन पुलिस के तीन पुलिस कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश द्वारा DGP Disc-2022 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान उनकी उत्कृष्ट सेवा, निष्ठा और अपराध नियंत्रण में शानदार कार्य के लिए दिया गया है —

🔹 उप निरीक्षक स्वर्गीय श्री विनोद भगटा ASI — इंटेलिजेंस एवं सुरक्षा शाखा में रहते हुए VVIP कार्यक्रमों व चुनावों के दौरान उत्कृष्ट प्रबंधन किया। NDPS, आबकारी व जुआ एक्ट के कई मामलों का सफल पर्दाफाश कर सराहनीय कार्य किया।

🔹 मुख्य आरक्षी श्री दिनेश कुमार — विशेष जांच इकाई, सोलन में तैनात रहकर 2022 में NDPS व आबकारी एक्ट के अंतर्गत 50 से अधिक मामलों की सफल जांच की। चिट्टा, चरस, पोपी हस्क व अवैध शराब की बड़ी बरामदगी की।

🔹 मुख्य आरक्षी श्री जगदीश कुमार — साइबर सेल, सोलन में कार्यरत रहते हुए तकनीकी उपकरणों जैसे CDR, IPDR व सोशल मीडिया विश्लेषण का उपयोग कर 50 से ज़्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। साइबर अपराध के कई मामलो की दक्षतापूर्वक जाँच के लिए उन्हें Cyber Investigator Badge से भी नवाज़ा गया है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक