सोलन के खुणड़ीधार में महिला निकली कोरोना पॉज़िटिव ये है पूरा मामला
सोलन के खुणड़ीधार में कोरान पॉजिटिव का मामला सामने आया है ये वो मामला है जिसमे बच्ची को कोरान संक्रमित के बाद घर में आइसोलेट किया गया था और उसकी मां ही देखभाल कर रही थी । यह महिला अपनी बच्ची की देखभाल कर रही थी। यह वह महिला है जिसकी बच्ची कोरोना पोसिटिव और बाद में दो नौकर पोसिटिव आए थे। सबसे बड़ी बात यह है कि बच्ची अब नेगटिव हो गई है और मां अब पोसिटिव हो गई है । जिला में अब कैरोना पॉजिटिव 11 0 हो गए है। ये परिवार अंबाला से सोलन आया था जिसको लेकर सोलन में काफी चर्चा भी हुई थी ।


