सोलन के आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में आज प्री नर्सरी और नर्सरी “स्टूडेंट प्रेजेंटेशन प्रोग्राम” का आयोजन……..

Spread the love

   

सोलन के आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में आज  प्री नर्सरी और नर्सरी “स्टूडेंट प्रेजेंटेशन प्रोग्राम” का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की डायरेक्टर नीति शर्मा  ने की।  इस प्रेजेंटेशन का उद्देश्य बच्चों द्वारा सेशन के पहले तीन महीने में सीखे गए गुणों को अपने अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत करना था जिससे बच्चों ने बहुत खूबसूरत तरीके से निभाया।  कार्यक्रम की शुरुआत जैसिका, रेवा , मौर्य , यदुवीर , आर्ना , आद्विक , माधवन , आरिआ , पावनि और हर्षिता द्वारा मन्त्र उच्चारण से की गयी।  सेल्फ इंट्रोडक्शन स्किल्स में पार्थिव, तनाया , अराधया , मौलिक , दिव्यांका , सन्निधि , प्रभ्मेहेर,साहस , अद्विक , सान्वी , राइशा , हियांश और ध्रुव की प्रस्तुति को सब अभिभावकों ने सराहा।  प्रेजेंटेशन में बच्चों के लिए क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न रंगों , शेप , फलों , बॉडी पार्ट्स के बारे में पूरे  आत्मविश्वास के  साथ जवाब दिया।  इस मौके पर बच्चों ने अपने पापा के किये सुन्दर डांस पर्फॉर्मन्सेस भी की।  

३-४ वर्ष की उम्र में जिस आत्मविश्वास और हौसले से बच्चों ने परफॉर्म किया उसे देख सभी अभिभावक आत्मविभोर हो गए और स्कूल को इस तरह के अनोखे आयोजन के लिए बधाई दी। प्री नर्सरी क्लास की अदिति सूद की अभिभावक मिनाक्षी सूद ने इस मौके पर कहा की जिस तरह जीनियस ग्लोबल स्कूल प्यार, संस्कार और विद्या से  बच्चों को तराशने का काम कर रहा है वैसे शायद परिवार भी नहीं कर पता और स्कूल अपने प्रयासों के लिए बधाई का पात्र है। 

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक