
सोलन की जनता नगर निगम चुनावो में यदि नहीं लगाएगी कट तो उनको भी बिजली के नहीं लगेंगे कट:- ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी का बड़ा बयान।
जनता नगर निगम के चुनाव में हम पर न लगाए कट, सोलन में नहीं लगने देंगे बिजली के कट
सोलन के नगरनिगम के वार्ड नंबर आठ व् आसपास के क्षेत्र की जनता को बिजली की समस्या एवं लौ वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी। आज ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने एक ट्रांसफारमर 250 केवी के ट्रांसफर का विधिवत शुभारंभ किया जिससे वार्ड नंबर 8 के करीब 250 लोगों को सुविधा मिलेगी। इस दौरान पत्रकारों से अनोपचारिक बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि नगर निगम के चुनाव नजदीक है,उन्होंने कहा कि नगर निगम में आने वाले लोगों को वे विश्वास दिलाते हैं कि जो भी क्षेत्र की समस्याएं होगी वे उसका समाधान करेंगे।
उन्होंने कहा कि शहर में नया ट्रांसफर भी लगाए जाएंगे और वोल्टेज की समस्या को भी दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे खुद समय-समय पर लोगों के बीच भी आते रहेंगे। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एमसी सोलन के चुनाव में जनता से अपील की है कि भाजपा पर कट ना लगाएं, वो सोलन शहर में बिजली के कट की समस्या नहीं होने देंगे।
Post Views: 1,487