सोलन: किराएदारों की जानकारी न देने पर छोटेलाल और सुभाष पर मामला दर्ज
सोलन शहर के वार्ड नंबर 13(कलीन) में दो मकान मालिकों पर किराएदारों के बाहरी राज्यों से आने की जानकारी न दिये जाने पर मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि छोटेलाल के दो और सुभाष के 28 मजदूर किराएदार बाहरी राज्यों से आए थे। लेकिन दोनों मकान मालिकों ने इसकी जानकारी संबंधित विभाग को नहीं दी। बता दे कोरोना के कारण बाहरी राज्यों से आने वालों की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन, नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग में से किसी को भी दे सकते है। आगे भी अगर किसी ने भी अपने या किराएदारों के बाहर से आने की सूचना छिपाई तो उन पर कार्रवाई हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले दिनों वार्ड नंबर 13 में बाहरी राज्य से आया एक मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद प्रशासन को पूरे वार्ड नंबर 13 को कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ा था।


