Third Eye Today News

सोलन के राज्य स्तरीय शूलिनी मेले इस बार पंजाबी और पहाड़ी मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे…..

Spread the love

24 से यातायात के लिए शहर बंद रहेगा। 

सोलन के राज्य स्तरीय शूलिनी मेले इस बार पंजाबी और पहाड़ी मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। बुधवार को एडीसी सोलन जफर इक़बाल ने मेले की तैयारियों को लेकर कहा कि शूलिनी मेला में इस बार लोगों को पंजाबी गायक काका रिझाएंगे। ‘काले जे लिबाज़’ फेम काका युवाओं में खासे चर्चित हैं।
गौरतलब है कि सोलन का शूलिनी मेला 24 से 26जून को ठोडो ग्राउंड में आयोजित होने वाला है। कोरोना काल में 2 साल तक सादे तरीके से मेला मनाया गया लेकिन दो साल के बाद अब लोग इस मेले का धूमधाम से लुत्फ उठाएंगे। इस बार काका के साथ साथ स्थानीय कलाकारों को भी तरजीह देने की कोशिश की गई है। हिमाचली कलाकारों में हंसराज रघुवंशी को 9.50 लाख रुपए दिये जाएंगे, इंडियन आइडल फेम नितिन, जबकि हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड को 2 लाख और कुमार साहिल जैसे कलाकार को 90 हजार दिये जाएंगे। जबकि स्टार कलाकार काका को 12 लाख रुपए का पैकेज दिया गया है। 


मेले का शुभारंभ 24 जून को स्वस्थ्य मंत्री माता के डोले का स्वागत कर करेंगे। जबकि सांस्कृतिक संध्या में सांसद व भाजपा अध्यक्ष बतौर मुख्यातिथी शिरकत करेंगे।

सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत पहाड़ी कलाकार  दिलीप सिरमौरी से होगी व उसके बाद अंकुश भारद्वाज लोगों को अपने गाने से नाचने के लिए अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे। पहली संधा में बाबा जी फेम हंसराज रघुवंशी मुख्य कलाकार रहेंगे व 9.50 लाख रुपए की कीमत देकर उन्हे संध्या को कामयाब बनाने का जिम्मा दिया गया है। 

जबकि दूसरी संध्या में पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्यतिथि रहेंगे जबकि कुमार साहिल, हेमंत शर्मा इस संध्या के कलाकार रहने वाले है। हाल ही में चर्चित हुआ पुलिस बैंड (होरमोनी ऑफ पाईनस) इस दिन लोगों का मनोरंजन करेगी। इसी बैंड के कार्तिक, कृतिका तनवर, मुस्कान, हेमंत व विजय की आवाज लोगों को सुनने को मिलेगी। 
तीसरी सांस्कृतिक संध्या मे नगर नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज रहेंगे व पंजाबी कलाकार काका मुख्य कलाकार रहेंगे। इसके अलावा गजल तारिक मालिक,नितिन, पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा अंतिम संध्या के कलाकार रहने वाले है। 

खेल में इस बार महिला-पुरुष-कुश्ती, बेबी शो,पेट शो,ठोडा, लाँन टैनिस, चेस, बैडमिंटन, वौलीबाल , कब्बड़ी सहित अन्य खेल रहने वाले है ।
25 जून को को ठोडा खेल का आयोजन होगा। 

मेले को सफल बनाने के लिए  500 जवान तैनात रहेंगे व शहर को  5 जॉन में बांटा गया है। 

मेले का बजट करीब 1 करोड़ रखा गया है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक