सोलन: अंजान शख्स ने खाते से उड़ाए 1 लाख 9 हजार रुपए

पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत एक व्यक्ति के खाते से अंजान शख्स ने 1 लाख 9 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। इस संबंध में व्यक्ति ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार बेनी प्रसाद S/O ओमदत गांव ढिल्लो डा0 ढंगयार त0 पच्छाद जिला सिरमौर ने बताया कि उसने दिनांक 12-8-19 को यह धर्मपुर बाजार में SBI के ATM गया जहां पर इसने दो बार अपना कार्ड इस्तेमाल किया परन्तु ATM से पैसे न निकले । ATM में एक व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी जैसा मौजूद था जिसने इसका ATM मशीन में डाला तथा इसने अपना पिनकोड स्वयं इस्तेंमाल किया तथा एक हजार रू0 निकाले तथा अपने घर वापिस चला गया । अगले दिन इसने डंगयार SBI बैंक के ATM से दिनांक 13-8-19 को 11,000/- रू0 निकाले । उस समय ATM में कोई अन्य व्यक्ति मौजूद न था । उसी दिन रात के समय इसका खाता न0 से 40,000/- Rs. बैंक ट्रांसफर , 20,000/- RS. व 9,000/-Rs. तथा दिनांक 14-8-19 को 20,000/-Rs व 20,000/-कुल 1,09000/- Rs. इसके खाता से निकल गये। व्यक्ति को संदेश है कि धर्मपुर में ATM से पैसे निकालते समय सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी में मौजूद व्यक्ति द्धारा इसके साथ छल करके इसके ATM कार्ड न0 व पिन नम्बर देखकर मेरे खाते से उपरोक्त राशी निकाल कर अन्य खाते में ट्रांसफर की है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा 420 भारतीय दण्ड सहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।



